Saturday, January 16, 2010

जिंदगी

कहो तो ये कह दें कि तुम अभी भी बला की सुन्दर हो.
रेगिस्तान मे मचलती हुई समंदर हो.
उफान मे तो यूँ भी कोई कमी नही है.
और
एक बार जो तुम नज़र भर के देख लो.
तो अभी भी दिल मे लाबा फूटते हैं.

जिस तरह तुम "ए जी" बुलाती हो.
जी करता है धड़कन वहीं रुक जाए....
यूँ तो मानती नही पर फिर भी.
यूँही जब ग़लती से कह देती हो " I still love you" .
तो ज़ी करता है कि बस यही जिंदगी हो ....
परन्तु,
अचानक जब सपनों के यमराज़.
husband का जिक्र आता है.
ऐसा लगता है कि.
उत्तंग आसमान के रंगीन मखमली चादरों से उतार कर.
"सड़क पे 'कृपया बायीं ओर' चलने को कहा जा रहा हो...."

Friday, January 15, 2010

पाने में वो मज़ा कहाँ जो उसकी चाहत में है और खोना तो बेवकूफी-
     पाना मौत,
                    पाने की चाहत जिंदगी और खोना,
                                                                        एक और जनम
चलों पत्थर से पत्थर मारके चिंगारी निकालें.  
या कंचे को घुप्पी में डालें.  
या लुक्का-छुप्पी का खेल रचाए.  
या नदी के पानी पे झिट्की उछालाये.  
या फिर कुछ सवाल सुलझाये
         एक सूरज में कितने चाँद समां सकते हैं? 
         रात को आये तारे सुबह कहाँ चले जाते हैं?  
         आसमान की चादर कौन बदलता है? 
         क्षितिज दूर से ही मिले हुए दिखते हैं
                                       सच्चाई में क्यूँ नहीं मिलते?